दो न्यायालय कर्मियों सहित 34 मिले कोरोना पाजिटिव

जिले में शनिवार को दो न्यायालय कर्मियों सहित 34 नए कोरोना के मरीज मिले। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कुल 3385 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 2960 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 43 की मौत हो चुकी है। शनिवार को मिले मरीजों में राबर्ट्सगंज और शक्तिनगर के सबसे अधिक रहे। जिला स्वास्थ्य विभाग से शनिवार को जारी कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के अनुसार आज मिले मरीजों में सबसे अधिक शक्तिनगर में 10 व राबर्ट्सगंज में नौ मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नगवां में तीन, ओबरा पांच, डाला में दो, अनपरा में दो तथा रेणुसागर, रेणुकूट व बीजपुर में एक-एक पाजिटीव मरीज मिले हैं। राबर्ट्सगंज में मिले नौ मरीजों में दो न्यायालय कर्मी हैं। इसके अलावा एक बढ़ौली चौक, एक पूरब मोहाल, एक पीडब्ल्यूडी कालोनी, एक कोतवाली के पास, एक परासी, एक ऐलाही तथा एक हिनौता में पाए गए हैं। वहीं शक्तिनगर में मिले 10 मरीजों में सभी एनटीपीसी शक्तिनगर में पाए गए हैं। जबकि ओबरा में मिले पांच मरीजों में तीन निजी कंपनी के तथा दो अन्य नगर के हैं।

नगवां में मिले तीन मरीजों में एक पिपराडीह, एक नगवां व एक वैनी में मिले हैं। डाला में मिले दो मरीजों में एक डाला बाजार तथा एक डाला पोखरा के पास मिला है। वहीं रेणुकूट ईएसआई अस्पताल का एक कर्मी भी पाजिटीव मिला है। इसके अलावा रेणुसागर के परासी में एक, अनपरा के लैंकों में दो तथा बीजपुर में एक पाजिटीव मरीज मिला है। सीएमओ डॉक्टर एसके उपाध्याय ने बताया कि सभी पाजिटीव मिले मरीजों को कोविड़ 19 अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया की जा रही है। पाजिटीव मिले मरीजों के घरों एवं आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज कराने का कार्य भी कराया जा रहा है। कहा कि जो मरीज होम आइशोलेशन के लायक हैं, उन्हें आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए होम आइसोलेट किए जाने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *