महिलाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति का ऑनलाइन सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

महिलाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति का ऑनलाइन सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

छात्राओं के आत्मसुरक्षा हेतु शारदीय नवरात्रि में मिशन शक्ति का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारम्भ

ओबरा सोनभद्र उत्तर प्रदेश सरकार की पहल से मिशन शक्ति के अन्तर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र की छात्राओं के लिए दिनांक 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020 तक महिला सशक्तिकरण पर आधारित मार्शल आर्ट प्रशिक्षण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया।अपराहन 3 से 5 बजे तक उच्च शिक्षा विभाग से मिशनशक्ति का मेगा लांच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा किया गया।

इस मिशन में महिलाओं की सुरक्षा कैसे हो को आगे बढाने पर जोर दिया गया।प्रशिक्षण में शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका मीरा यादव ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई।साथ ही प्रशिक्षक हरिदास राय व ब्लैक बेल्ट प्रतिमा ने सभी छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए।

किक मरना,पंच मारना,फेस अटैक, बाल को छुड़ाना,ज्वाइंट को मोड़ना और उल्टा करना,चाकू से बचाव करना,कालर होल्डिंग से बचना,अटैक करने व बाडिफेंन्स करने के बारे में सिखाया गया।साथ ही बताया गया कि शेर की तरह अटैक करें गीदड़ की तरह नही।महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ विभा पाण्डेय ने छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं विकट परिस्थितियों में अपने को कैसे बचाये पर व्याख्यान दिया।

इस अवसर पर अपर मुख्यसचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग,उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमित भारद्वाज,प्रदेश एन एसएस अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा आदि उपस्थित रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबरा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने किया।इस अवसर पर ओबरा महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ किशोर कुमार सिंह,प्रो उपेंद्र कुमार, डॉ अमूल्य कुमार सिंह,रोवर्स रेंजर प्रभारी प्रो राजेश प्रसाद,डॉ विभा पाण्डेय,एनसीसी प्रभारी डॉ सुनील कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *