मथुरा:पत्रकार सम्मान समारोह आज तैयारियां पूर्ण..

पत्रकार सम्मान समारोह 29 को, तैयारियां पूरी

वृन्दावन। रमणरेती-परिक्रमा मार्ग स्थित धानुका आश्रम में राष्ट्रीय ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल की आवश्यक बैठक दल के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 29 मई (रविवार) को अपरान्ह 1 बजे से आयोजित होने वाले पत्रकार सम्मान समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया।
महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि धानुका आश्रम में 29 मई को होने वाला पत्रकार सम्मान समारोह अद्भुत व भव्य होगा। इसमें देश के कई जाने-माने धर्माचार्य, प्रख्यात पत्रकार, समाजसेवी संगठन, विप्र संगठन एवं राजनेता आदि भाग लेंगे। इस अवसर पर “समाज सुधार के क्षेत्र में पत्रकारों का योगदान” विषय पर सेमिनार होगी।जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं, आवश्यकताओं व उनकी सुरक्षा से संबंधित कई प्रस्तावों को पारित कर शासन को भेजा जाएगा।
पत्रकार सम्मान समारोह के स्वागताध्यक्ष विजय रिणवां ने कहा कि देश व समाज के कल्याण के लिए पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान है।उन्हें देश का चौथा स्तंम्भ कहा जाता है। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में भी पत्रकारों का अविस्मरणीय योगदान रहा है।प्रख्यात साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद पत्रकारों को कलम के सिपाही कहा करते थे। उनका कहना था कि जो कार्य तलवार नहीं कर सकती, वो पत्रकारों की कलम कर देती है।
राष्ट्रीय ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के महामंत्री पंडित रूप किशोर उपमन्यु ने कहा कि हमारा दल समूचे देश के विभिन्न अंचलों में समाजसेवा के कार्य युद्ध स्तर पर कर रहा है।
हमारी संस्था ने अपने सेवा कार्यों के द्वारा अत्यधिक प्रशंसा व ख्याति अर्जित की है।
ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के संरक्षक पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर 29 मई को धानुका आश्रम में आयोजित होने वाले पत्रकार सम्मान समारोह में देश की महत्वपूर्ण हस्तियां भाग ले रही हैं। जिसकी तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया है।
बैठक में सम्मान समारोह के संयोजक ब्रजवासी जगद्गुरु-आनंदमूर्ति कृष्ण कन्हैया “पदरेणु”,आचार्य करन कृष्ण गोस्वामी, प्रवक्ता पंडित रामदेव भारद्वाज, मीडिया प्रभारी पंडित भारत शर्मा, पंडित वीरपाल मिश्र, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, पंडित ईश्वरचंद्र रावत, बालो पंडित, विष्णु ब्रजवासी एवं रवि शर्मा (पप्पू) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *