एशियाई ऑनलाइन टीम शतरंज में भारत छह दौर के बाद चौथे स्थान पर

भारत शुक्रवार को एशियाई ऑनलाइन नेशंस कप टीम शतरंज चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में एक जीत और दो ड्रॉ से छह दौर के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया।

शीर्ष वरीय भारतीय टीम तीन दौर के बाद छठे स्थान पर थी। भारत ने छठे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त मजबूत कजाखस्तान से 2-2 से ड्रॉ खेला, जबकि ईरान के साथ चौथे दौर में अंक बांटने के बाद उसने जोर्डन को 3.5-0.5 अंक से हराया। भारत-कजाखस्तान मैच में 16 वर्षीय निहाल सरीन और अनुभवी के शशिकिरण ने क्रमश: रुस्तम खुनुतदियोव और डेनिस माखनेव पर जीत हासिल की।

बी अधिबान और कप्तान सूर्य शेखर गांगुली अपने मैच गंवा बैठे। शशिकिरण ने अभी तक अपने सभी छह मैच जीते हैं, जबकि गांगुली ने पांच में से चार बाजी अपने नाम की हैं। महिला वर्ग में शनिवार को चौथे से छठे दौर खेले जाएंगे जिसमें शीर्ष वरीय भारतीय टीम आठवें स्थान पर हैं। टूर्नामेंट 25 अक्टूबर को फाइनल के साथ खत्म होगा।

ऑनलाइन कोचिंग कोर्स चलाएगा हॉकी इंडिया

नई दिल्ली, प्रेट्र। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह देश भर के प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन बेसिक कोचिंग कोर्स संचालित करेगा। यह पहला अवसर है जबकि हॉकी इंडिया ने इच्छुक प्रशिक्षकों को खुले मंच के जरिये आवेदन करने के लिए कहा है। इस ऑनलाइन कोर्स के लिए 60 स्थान ही उपलब्ध हैं। हॉकी इंडिया के अनुसार, ‘उम्मीदवारों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता उनका जिला, स्कूल या विश्वविद्यालय स्तर की हॉकी टीम के साथ कोचिंग का कम से कम तीन साल का अनुभव या फिर राष्ट्रीय या अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर खेलने का कम से कम तीन साल का अनुभव है।’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बेसिक कोचिंग कोर्स में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार भविष्य में हॉकी इंडिया के लेवल एक कोचिंग कोर्स में हिस्सा लेने की पात्रता हासिल कर लेंगे। इस कोर्स का कोई शुल्क नहीं होगा, लेकिन हॉकी इंडिया लेवल एक कोचिंग कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को ही आवश्यक प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *