ओबरा थाना में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया 

ओबरा थाना में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया 
डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
ओबरा सोनभद्र माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं विशेष अभियान मिशन शक्ति का प्रथम चरण शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस दिनांक 17/10/ 2020 से दिनांक 25/10/ 2020 दशहरे के दिन तक चलाया जा रहा है जो चरण वार तरीके से 180 दिवस तक चलेगा मिशन शक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के भाती जनपद सोनभद्र में भी पुलिस विभाग के साथ ही साथ अन्य विभागों द्वारा रोस्टर के अनुसार प्रारंभ होकर प्रचलित है।

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान आदि की सुरक्षा के लिए जनपद सोनभद्र में प्रत्येक थानों पर 1,1 कुल 22 एंटी रोमियो स्क्वाड  का गठन पूर्व से ही किया गया है जिसके द्वारा 1 अप्रैल 2017 से 15 अक्टूबर 2020 तक 17647 सार्वजनिक स्थानों विद्यालयों,स्कूलों,कोचिंग,सेंटरो आदि स्थानों पर कुल 61785 व्यक्तियों को चेक किया गया।जिसमें से कुल 54 व्यक्तियों के विरुद्ध 48 अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही किया गया और 28007 व्यक्तियों को चेतावनी देकर उनके माता-पिता को बुलाकर सुपुर्द किया गया। उक्त अतिरिक्त जनपद सोनभद्र के कतीपय थानों पर पूर्व से ही महिला हेल्प डेस्क स्थापित होकर प्रचलित है परंतु विशेष अभियान मिशन शक्ति के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक थाने पर एक-एक कुल 22 महिला हेल्पडेस्क की स्थापना किया जाता है जिसमें तीन,तीन महिला पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है जो आठ 8,8घंटे की 3 सिफ्टों में ड्यूटी करेंगी महिला हेल्प डेस्क हेतु प्रत्येक थाने पर एक एक अस्थाई कार्यालय रहेगा जहां मोहल्ला संबंधी अपराध की पीड़िता अथवा आ वेदिका अपने प्रार्थना पत्र को देकर अपनी समस्याओं को अवगत कराएगी मिशन शक्ति अभियान के दौरान दिनांक 17 अगस्त 2020 से 22 अगस्त 2020 तक जनपद के महिला हेल्प डेस्क में कुल 65 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें से 55 प्रार्थना पत्रों का विधिक निस्तारण किया गया और 10 प्रार्थना पत्रों में कुल 15 व्यक्तियों के विरुद्ध में 10 अभियोग पंजीकृत कर विवेचना तमक कार्रवाई की जा रही है साथ ही साथ महिला संबंधी अपराधों में विवेचनोपरांत कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी सहित अन्य महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा विशेष अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद के नगरी ग्रामीण क्षेत्रों में महिला जन चौपाल लगाकर एवं समस्त स्कूलों कालेजों प्रतिष्ठित सार्वजनिक स्थानों यथा चौराहों की राहों मार्ग पर आदि स्थानों पर महिला सुरक्षा के संबंध में जारी टोल फ्री नंबर 1090,181,112,102,108,1076,1098 के बारे में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए महिलाओं बालिकाओं को किसी भी प्रकार की स्थिति में तत्काल उपरोक्त टोल फ्री नंबर की जानकारी से भी अवगत कराते हुए रोजमर्रा के जीवन से सतर्क रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार के अपराध होने पर उन्हें अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने अपने थाने के महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचकर सहायता प्राप्त करने हेतु बताया जा रहा है जहां मौके पर मौजूद ओबरा क्षेत्राधिकारी श्री भास्कर वर्मा,ओबरा थाना प्रभारी शैलेष कुमार राय,ओबरा थाना चौकी इंचार्ज कृष्ण अवतार सिंह,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *