चिनिया प्रखंड के सभी जगह मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण किया गया विसर्जन कर दे मूर्ति जुलूस में लोग

चिनिया प्रतिनिधि चिनिया प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में मूर्ति का विसर्जन के साथ दशहरा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ प्रखंड के कई गांव मे दशहरा पर्व दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां भगवती को पूजन एवं आराधना किए विजयदशमी के दिन मां दुर्गा की बाजे गाजे के साथ मूर्ति का विसर्जन सोशल डिस्टेंसिंग के तहत चिनिया मे स्थापित मां दुर्गा मुर्ती हनुमान मंदिर मंडप व बजार मे महादेव स्थान मंडप पंडल मे रखे गेए मुर्ती का विसर्जन बजारी तालाब में किया गया

विसर्जन के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल हुए मूर्ति विसर्जन से पहले मूर्ति के साथ देवी देवताओं के स्थान पर जुलूस की शक्ल में लोगों ने भ्रमण किया व जय दुर्गे के जयकारे के साथ जय कारा लगाते हुए मूर्ति का विसर्जन पुजारी नवल किशोर पांडे राकेश पाठक के द्वारा मंत्र उच्चारण कर रविवार संध्या 6:00 बजे किया वही प्रखंड के कई गांव में स्थापित मां दुर्गा का मूर्ति का विसर्जन किया जिसमें डोल राजबास चपकली हेताड़ चफला बरवाडीह मसरा खुरी बेता चिरका आदि गांव में धूमधाम से दशहरा का त्यौहार मनाई गई वाह मूर्ति का विसर्जन रविवार को शाम के किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *