बरवा एवं सालेटोंगरी की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा

रमकंडा : रमकंडा प्रखंड के बरवा गांव में युवा कल्ब के तत्वधान में आयोजित पंचायत स्तरीय बालक-बालिका फुटबॉल एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच सोमवार को खेलाया गया।जिसका उद्घटान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक विशुन लकड़ा,बिलाससियूस केरकेट्टा समाज सेवी शिवलखन लकड़ा एवं बलिगढ़ पंचायत के मुखिया पति विनोद प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर,फुटबॉल को किक मारकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस मोके उपस्थित लोगों को संबोधित करते शिक्षक श्री विशुन लकड़ा ने कहा की खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें,खेल हम सभी के जीवन का एक अभिन्न अंग है।वही समाजसेवी शिवलखन लकड़ा ने कहा कि फुटबॉल एवं क्रिकेट खेल में करियर की संभावनाओं की कमी नहीं है,बस खिलाड़ियों को निखारने की जरूरत है।

वही इस मैदान में बिगत 34 वर्षो से मैच खेलाया जा रहा है।वही मुखिया पति विनोद प्रसाद ने कहा कि खेल को तन मन से खेले,खेल में भी कई अपार संभावनाए है।इसके साथ ही अन्य लोगो ने भी संबोधित किया।फाईनल फुटबॉल मैच बालिका वर्ग में सालेटोंगरी बनाम जमोती के बीच खेला गया जिसमे सालेटोंगरी की टीम ने जमोती की टीम को 1- 0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।वही बालक वर्ग में बरवा बनाम तेतरडीह के बीच खेलाया गया जिसमे बरवा की ने टीम तेतरडीह टीम को पेलान्टी शूट में 3-1पराजित कर दिया।वही क्रिकेट मैच हाटदोहर बनाम जनेवा के बीच खेला गया जिसमें हाटदोहर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर126 रन बनाई,जबाबी पारी खेलने उतरी जनेवा की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।जनेवा टीम के अंकुश ने सर्वाधिक 58 रन बनाया।जिसे मैन ऑफ दी मैच का पुरुस्कार दिया गया।विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में कुल 42 टीमो ने भाग लिया था।वही रेफरी की भूमिका अनुज लकड़ा,देनवा लकड़ा,अंकित लकड़ा ने निभाया।वही मंच का संचालन मंगल दास तिर्की ने किया।इस मौके पर तपेस्वर सिंह,चंदन रवि,संतोष कुमार,हिरदया मिंज,इंद्रदेव सिंह,शम्भू कुमार,प्रदीप प्रसाद,कृपाल लकडा,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *