अलीगढ़:रघुवीर पुरी की सडकों को पाट दिया कूडे के ढेर ने जनता कर रही त्राहिमाम..

रघुवीर पुरी की सडकों को पाट दिया कूडे के ढेर ने

डेंगू का खतरा सबसे अधिक रघुवीर पुरी रोड पर

कूडे के ढेर में खुले आम घूम रहे गौवंश चबा रहे पॉलीथीन

अलीगढ़। (विशाल देशभक्त) जहां एक ओर सरकार डेंगू से बचाव को लेकर जगह जगह सफाई अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर रघुवीर पुरी रोड पर गंदगी का अंबार जबरदस्त देखने मिल रहा है। यहां कुडे के ढेर के साथ साथ चौक पड़े नाले भी नजर आजायेंगे। जहां से डेंगू लार्वा उत्पन्न होता है। आपको बता दें अलीगढ़ क्षेत्र के रघुवीर पुरी में मसूदाबाद चौराहे से लेकर सराय लवरिया, बारहद्वारी तक जगह जगह कूडे ढेर के अंबार लगे हुये नजर आजायेंगे। जहां पर गौवंश भी उन कूडे के ढेर में पॉलीथीन खाते नजर आजायेंगे। जहां एक ओर सरकार स्वच्छता गोवंश की रक्षा और डेंगू के प्रति इतनी सचेत है कि प्रतिदिन कुछ ना कुछ समाचार पत्र में छपता रहता है तो वहीं दूसरी ओर इन तीनों चारों बातों पर नगर निगम के अफसर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। रघुवीर पुरी क्षेत्र में जगह जगह लगे कूढे ढेर , और वहां खडे गौवंश पॉलीथीन पर मुंह मारते नजर आजायेंगे, तो वहीं डेंगू की बीमारी फैलने का खतरा भी दिखाई देगा। और पॉलीथीन मुक्त का अभियान भी फेल होता दिखाई देगा। नगर निगम सरकार के कार्यों पर खडा उतरने की बजाय उनपर पानी फेरते नजर आ रही है। स्वच्छता के नाम पर केवल और केवल फाइलों कागज़ों में स्वच्छता नजर आयेगी। तो वहीं गौवंश के प्रति रक्षा, पॉलीथीन मुक्त शहर, डेंगू के प्रति शहर का बचाव कहीं नजर नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *