कोटक महिंद्रा बैंक ने जिला प्रशासन को सौंपा 1300 राशन किट

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र । महामारी की स्थिति में लागू लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरतमंदों में राशन किट मुहैया कराना लोक कल्याणकारी कार्य के साथ ही पुनीत कार्य भी है। कोटक महेन्द्रा बैंक की तरफ से सोनभद्र जिले के जरूरतमंदों मेंं बांटने के लिए 1300 राशन किट जिला प्रशासन को मुहैया कराना और आगामी दिनों में भी राशन किट मुहैया कराने का भरोसा दिलाना काबिले तारीफ है।


उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में कोटक महेन्द्रा बैंक की तरफ से राशन किट प्राप्त करते हुए 1300 राशन किटों को जिले के जरूरतमंदों को बांटने के लिए राशन किट वाहन को रवाना करते हुए कही। जिलाधिकारी ने कोटक महेन्द्रा बैंक परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कोटक महेन्द्रा बैंक का कार्य काफी सराहनीय है। उन्होंने महामारी की स्थिति में कोटक महेन्द्रा बैंक के अन्नदाता रूपी कार्य को सराहा।

इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, डीपीआरओ आर0के0भारती, सीएमओ डॉ0 एस0के0उपाध्याय के अलावा शाखा प्रबन्धक कोटक महेन्द्रा बैंक विमल चन्द्र दूबे, बृजेश मिश्रा, विकास दूबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *