National Quality Assurance Certification (NQAS) सार्टिफिकेट प्रदत अस्पताल बना दिन दयाल अस्पताल..

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जनपद के प. दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय को मिला सर्टिफिकेट अवॉर्ड

भारी बारिश के दिन में भी सीएमएस डॉ. भास्कर एवं कार्यदाई संस्था के सुपरवाइजर श्री नीरज शर्मा और उनकी टीम के अथक प्रयासों से मिला सर्टिफिकेट अवार्ड।

 

 

 

Ministry of health & family welfare, Govt.of india द्वारा National Quality Assurance Certification (NQAS) में उत्तर प्रदेश के तीन चिकित्सालय चिन्हित किये गये हैं, जिसमें पं. दीन दयाल उपाध्याय सयुंक्त चिकित्सालय अलीगढ़ का Assessment external Assessor डॉ. राघवेंद्र राव एस एवं  रौनक शर्मा द्वारा  23 एवं 24 सितम्बर 2022 को किया गया। इन दोनों दिन जनपद अलीगढ़ में भारी बारिश हो रही थी। इसके बावजूद सीएमएस डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर एवं कार्यदाई संस्था के सुपरवाइजर  नीरज शर्मा और उनकी टीम ने बारिस में भी अथक प्रयास करके Assessor के Assessment में सहयोग प्रदान किया जिसके फलस्वरूप पं. दीन दयाल उपाध्याय सयुंक्त चिकित्सालय अलीगढ़ को सर्टिफिकेशन अवॉर्ड प्रदान किया गया है।

इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक  रोली सिंह के द्वारा पत्र जारी किया गया है। पं. दीन दयाल उपाध्याय सयुंक्त चिकित्सालय अलीगढ़ के Assessment external Assessor के समय आकलन में उन्होंने 6 विभाग, (दुर्घटना एवं आपातकालीन सामान्य प्रशासन, लेबर रूम, आंतरिक रोगी विभाग, ऑपरेशन थियेटर) एवं रेडियोलोजी लिये। Area of conceme में Service provision, Pt. Rts, inputs, support services, clinical services, Infection Control, Quality Management Out come लिये। कुल 82% Quality Certificate एवं 86% LR Quality Certified score रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *