एकलव्य मॉडल विद्यालय व आईटीआई विद्यालय की जांच करने पहुंचे डी एम एस राज लिंगम।

एकलव्य मॉडल विद्यालय व आईटीआई विद्यालय की जांच करने पहुंचे डी एम एस राज लिंगम।

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– क्षेत्रीय संवाददाता – सूर्यमणि कनौजिया

कचनारवा /कोन/ सोनभद्र – कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरखाड में बने जनजाति एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पीपरखाड़ व आईटीआई विद्यालय पीपरखाड़ की जांच करने पहुंचे सोनभद्र जिला अधिकारी एस राज लिंगम ।

जांच के दौरान घोटाले को लेकर एक जांच कमेटी बैठाने का निर्देश दिया है तथा बिजली पानी की व्यवस्था कर आईटीआई विद्यालय घोड़बचवा और जनजाति एकलव्य मॉडल विद्यालय डिलवाहा पिपरखाड़ को जल्द से जल्द संचालित कराने का आदेश दिया है और उन्होंने कहा है कि अगर जांच के दौरान समाज कल्याण निर्माण निगम अधिकारी सोनभद्र अगर दोषी पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद एस राज लिंगम जिला अधिकारी सोनभद्र के साथ-साथ आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के साथ साथ तमाम प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *