Aligarh:मण्डलायुक्त ने जारी की मण्डल के सबसे अच्छे व खराब कार्यालयों की सूची..

मण्डलायुक्त ने जारी की मण्डल के सबसे अच्छे व खराब कार्यालयों की सूची

अलीगढ़  मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा मण्डलीय कार्यालयों में व्यापक साफ-सफाई के साथ ही कार्यालयों में सुव्यवस्थित फर्नीचर एवं गुणवत्तापरक माहौल सुनिश्चित कराने के लिये मण्डल स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक माह विभिन्न बिन्दुओं पर अंक देते हुए उनकी रैंकिंग कराई जाती है।

मंडल के 15 सबसे अच्छे कार्यालय:

अपर निदेशक पशुपालन, सहायक आयुक्त औषधि, उपायुक्त सहकारिता, उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, अधीक्षण अभियंता ड्रेनेज, अधीक्षण अभियंता आरईडी, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उपनिदेशक पंचायत, संभागीय खाद्य नियंत्रक, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण/प्रशिक्षु, संयुक्त निदेशक उद्योग, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा, उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक सेवायोजन, उप श्रमायुक्त कार्यालय।

*मंडल के 15 सबसे खराब कार्यालय:*

उप कृषि निदेशक शोध, उप निदेशक उद्यान, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग, अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, उपमहानिरीक्षक स्टांप एवं निबन्धन, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, सहायक चीनी आयुक्त, अधीक्षण अभियंता नलकूप, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, डिप्टी कमिश्नर आबकारी कार्यालय।
मण्डलायुक्त ने रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह कार्यालयों में व्यापक साफ-सफाई रखें, पत्रावलियां एवं फर्नीचर सुव्यवस्थित रखें। उन्होंने कहा कि अच्छे वातावरण में कार्य करने से आपकी कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।
———-
सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *