ग्लोबल हैंड वॉश डे व हाथ धोना रोके करोना अभियान में डॉ अरविन्द कुमार ने किया जागरूक

जिला संवाददाता- जेo पीo/चोपन/सोनभद्र

चोपन/सोनभद्र-
   खण्ड शिक्षा अधिकारी चोपन मुकेश कुमार की अगुवाई में चोपन ब्लाक के विद्यालयों में हैंड वाश डे मनाया गया ।
        ग्लोबल हैंड वॉश डे  ग्लोबल और हाथ धोना, रोके करोना  अभियान के अवसर पर डॉ अरविंद कुमार , एआरपी -ब्लाक चोपन (सोनभद्र) आज कंपोजिट स्कूल गडवानी पर आसपास के ग्रामीणों, अभिभावकों ,महिलाओं को अभियान में सम्मलित कर स्वच्छता, हाथ धोने के स्टेप  एवं टीप्पी टैप नल के प्रयोग व निर्माण के बारे में बताया गया । टिप्पी टैप नल बहुत ही महत्वपूर्ण है इसका प्रयोग एक दुसरे के सम्पर्क से कोरोना वायरस को फैलने  से रोकता है । अभियान में उपस्थित सभी लोगों ने करोना वाइरस से बचाव के उपाय व हैंड वाशिंग के महत्व को जाना। इस अभियान में विद्यालय के सभी शिक्षक श्रीमती सुनीता,  श्री इंद्र बहादुर, ईशेन्द्र कुमार, आशीष तिवारी ,रोहित कुमार व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष/सदस्य रामकली देवी ,शिवप्रसाद रामलाल व ग्रामीण के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *