कल्याण समिति की जानिब से मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा नीवरी गांव में जनफ्री मेडिकल हेल्थ केम्प का आयोजन किया गया

अलीगढ़ :- जन कल्याण समिति की जानिब से मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम द्वारा फ्री मेडिकल हेल्थ केम्प का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री ज़फर आलम के पुत्र अब्दुल्लाह ज़फर ने फीता काटकर और प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन से चिकित्सीय परामर्श लेकर शुभारंभ किया इस अवसर पर श्री अब्दुल्ला जफर ने कहा कि में जन कल्याण समिति का शुक्रगुजार हुँ जो इस संस्था ने इस नेक काम की शुरुआत मुझसे करवाई है और में इस संस्था के साथ मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा नीवरी में और इस तरह के बहुत से इलाकों में इस तरह के केम्प की ज़रूरत भी बहुत है और जन कल्याण को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया इस अवसर पर CTVS डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मोहम्मद आज़म हसीन और डेंटल डिपार्टमेंट की प्रोफेसर गीता राजपूत ने कहा कि हम लोग जन कल्याण समिति से 1 साल से भी ज़्यादा वक़्त से जुड़े हैं अभी केम्प में हमने 150 से ज़्यादा मरीज़ों को देखा और दवा भी दी है और यह संस्था लगातार अच्छा काम कर रही है जैसे हेल्थ केम्प और हार्ट सर्जरी के साथ आई सर्जरी भी संस्था के लोग कराते रहते हैं सभी मदद करने में सक्षम लोगों से अनुरोध किया इस संस्था की मदद के लिए आगे आएं जिससे संस्था और ज़्यादा ज़रूरतमन्द लोगों की मदद कर सके प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन,प्रोफेसर गीता राजपूत अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे इस अवसर पर प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन और प्रोफेसर गीता राजपूत ने श्री इमरान खान(सचिव)और श्री मुज़फ्फर इक़बाल(उपसचिव) और पूरी जन कल्याण समिति का शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अब्दुल्लाह ज़फ़र डॉक्टर की टीम प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन,डॉ उम्मे ऐमन,प्रोफेसर गीता राजपूत,डॉ मोहम्मद शाहबाज़,डॉ मोहम्मद हादी अज़ीज़,डॉ शेहला बतूल,डॉ शिवाली अग्रवाल,डॉ आयुषी केजरीवाल और जन कल्याण समिति की टीम में इमरान खान(सचिव), मुज़फ्फर इक़बाल(उपसचिव),मोहम्मद रिज़वान,शाकिर खान (जिलाध्यक्ष),अज़हर नवाब(प्रदेश मीडिया प्रभारी),फरमान खान(ज़िला महासचिव),इमरान कसगर(ज़िला सचिव),ज़ाकिर हुसैन(ज़िला सचिव),मोहसिन कुरेशी(ज़िला कार्यकारिणी सदस्य),मुजीब खान,मोनिस खान,आस मोहम्मद,कमालुद्दीन सैफ़ी,साबिर मालिक,सलामुद्दीन,निज़ाम प्रधान ,मोहम्मद अरबाज़,मोहम्मद शकील आदि लोग मौजूद रहे।

संवाददाता :- राहुल शर्मा अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *