’उद्भव सेवा समिति- सोनभद्र’’ द्वारा जिलाधिकारी को मास्क व साबुन दिया गया।

’उद्भव सेवा समिति- सोनभद्र’’ द्वारा जिलाधिकारी को मास्क व साबुन दिया गया।

’’उद्भव सेवा समिति-

DIGITAL BHARAT NEWS 24x7LiVE- सह- संपादक- संतोष सिंह (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
सोनभद्र’’ द्वारा कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए
दिनांक 27.04.2020 को समय 11ः00 बजें जिलाधिकारी सोनभद्र के समक्ष उपस्थित होकर ’’101 पीस मास्क’’ व ’’200 पीस नहाने का साबुन’’ सहयोग के रूप में दिया गया।


अवगत कराना है कि संस्था सामाजिक कार्यो को करने में हमेशा तत्पर रहती है, संस्था द्वारा व्यक्तियों के साथ बन्दरों को भी केला सोन इको प्वाइन्ट के पास जाकर प्रतिदिन खिलाया जाता है, व रास्ते में गाय को भी खीरा खिलाया जाता है।
रावर्ट्सगंज नगर में स्थित सेल्टर हाउस व अन्य जगह भी
प्रतिदिन 100 लन्च पैकेट
देने का कार्य भी चल रहा है। संस्था के अध्यक्ष राजेश
कुमार जायसवाल की अगुवाई में संस्था के सदस्यगण अरविन्द पाण्डेय, अनिल कुमार सोनी, मनोज मौर्या, नरेश केशरी व अन्य द्वारा उपस्थित होकर सर्तकता पूर्वक ग्लब्स व मास्क लगाकर
दो गज दूरी का ध्यान रखते हुए सेवा कार्य किया जाता है।
अतः सामाजिक हित में संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य को
हर जरूरत मन्दो तक हमारी संस्था मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *