रीवा-रांची मार्ग पर ग्रामीणों ने रोपा धान

रीवा-रांची मार्ग पर ग्रामीणों ने रोपा धान.
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVEसंवाददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता- (विंढमगंज/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
रींवा रांची राजमार्ग के दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर फुलवार गांव में शनिवार को सड़क में बने गढ्ढों में धान रोपकर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया|ग्रामीणों ने कहा कि यह मार्ग झारखंड, बिहार एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सीधे तौर पर जुड़ा है|दुद्धी से विंढमगंज तक अठारह किलोमीटर लंबे मार्ग पर इन दिनों बड़े बड़े जानलेवा गढ्ढे बन गए हैं|

सड़क पर बेतरतीब फैली गिट्टियां एवं सोलिंग भारी वाहनों के टायर से छिटककर बंदूक से छूटी गोली के समान लोगों को अधमरा कर देती हैं| इस प्रकार की घटना के कारण दर्जनों रहवासी एवं राहगीर आज भी इसकी पीड़ा झेल रहे हैं|तहसील मुख्यालय एवं जिले के कई अधिकारी इस मार्ग से होकर गुजरते हैं फिर भी आज तक इसकी मरम्मत नहीं हुई| तीन से चार फीट दूरी के बने गढ्ढों में बरसात का पानी इकठ्ठा हो जाने से यहां आय दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं|शनिवार को फुलवार गांव में रींवा रांची राजमार्ग पर गढ्ढों में धान रोपने वाले दिनेश कुमार यादव, मुलायम सिंह यादव, श्याम सुंदर, सूरजमन, विशाल कुमार, हुलास यादव, बालेश्वर कन्नौजिया, सूरेश कुमार, राजमणि ने कहा कि यदि सड़क में बने गढ्ढों को तत्काल पाटकर मरम्मत नहीं कराया गया तो रींवा रांची राजमार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *