विशेष खोज अभियान में 6849 लोगों की हुई कोरोना जांच

गढ़वा : कोरोना संक्रमितों की खोज के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत गढ़वा शहर के दुकानदारों का भी सैपल लेकर जांच कराई जा रही है। वहीं बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी लोगों का स्वाब सैपल का रैपिड एंटीजन किट से जांच कराई गई। इस दौरान 6849 लोगों की सैपलिग कर जांच की गई।

बताते चलें कि जिले में एक दिन में 7400 लोगों की सैंपलिग कर जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनमें भंडरिया व धुरकी सीएचसी को सात-सात सौ तथा गढ़वा समेत अन्य छह सीएचसी को एक-एक हजार सैंपलिग का लक्ष्य दिया गया था। इस क्रम में गढ़वा में 1157 लोगों का स्वाब सैंपल की जांच की गई। इसी तरह सीएचसी भंडरिया मे 431, सीएचसी रंका में 1174 , सीएचसी मेराल में 1365, सीएचसी धुरकी में 576 , अनुमंडलीय अस्पताल श्रीबंशीधर नगर में 1164, सीएचसी भवनाथपुर में 591 तथा सीएचसी मझिआंव में 391 लोगों की सैंपलिग कर जांच की गई। इसमें भवनाथपुर व मझिआंव में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। जबकि गढ़वा में 23, मेराल में 5, श्रीबंशीधर नगर में 9 धुरकी में एक, भंडरिया में 2 तथा रंका में 10 संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *