मृतक पारा शिक्षक की पत्नी का सहयोग करते केतार पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष व सीआरपी एवं शिक्षक।

मृतक पारा शिक्षक की पत्नी का सहयोग करते केतार पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष व सीआरपी एवं शिक्षक।
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (संकेत कुमार श्रीवास्तव/खरौंधी/ गढ़वा/ झारखण्ड)
खरौंधी – प्रखंड के मध्य विद्यालय पिपरी के मृतक विकलांग पारा शिक्षक कामेश्वर मेहता के परिवार को केतार पारा शिक्षक संघ ने बारह हजार तीन सौ पचास रुपये का सहयोग दिया। केतार प्रखंड के अध्यक्ष दीनानाथ मेहता, सीआरपी बिनोद बिहारी मेहता, शिक्षक धनंजय पटेल, रामप्रताप मेहता, मेघनाथ प्रजापति, बिनोद पाल ने बताया पिछले दिनों समाचार पत्र के माध्यम से पता चला कि कैसे कामेश्वर मेहता के मृत्यु के बाद उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। घर परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गया है। कैसे मृतक पारा शिक्षक की पत्नी बच्चो को मजदूरी कर पालन पोषण कर रही है। इनके सहयोग के लिये अपने आप को रोक नही सके। केतार पारा शिक्षक संघ मृतक पारा शिक्षक के परिवार के दुख में साथ है।


वही मृतक पारा शिक्षक कामेश्वर मेहता के पत्नी कंचन कुंवर तथा बृद्ध पिता रामाधार मेहता ने बताया कामेश्वर मेहता को लगभग 9 माह पूर्व फेफड़ा में इंफेक्शन हो गया था। इलाज के लिये जिला मुख्यालय से लेकर रांची तथा बनारस तक दौड़ते रहे। लगभग 10 लाख रुपये खर्च होने के बाद भी 23 मार्च को बनारस के पॉपुलर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गया। कामेश्वर मेहता के इलाज में सारा जमीन तथा घर के आवश्यक सामान भी बेच दिये। इसके बावजूद भी कामेश्वर मेहता ठीक नही हुये। तत्पश्चात अपने रिस्तेदार तथा गांव घर के लोगो से कर्ज लेकर इलाज कराये। पैसा भी खत्म हो गया कामेश्वर मेहता ठीक भी नही हुआ। अंत मे 23 मार्च को उसकी मौत हो गयी। उसके मौत के बाद घर परिवार की स्थिति खाफी खराब हो गयी है। घर मे खाने के लिये भी नही है। ऊपर से लोग कर्ज वसूलने के लिये प्रतिदिन घर आ रहे है। लॉक डाउन होने से आजतक किसी प्रकार का सहयोग सरकार के द्वारा नही मिला। जानकारी के अनुसार इससे पूर्व रमना प्रखंड पारा शिक्षक संघ ने भी मृतक के घर आकर पांच हजार का आर्थिक सहयोग दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *