2 अप्रैल को बलदेव में गूंजेंगे हंसी के ठहाके, हास्य कवि सम्मेलन का होगा आयोजन… 

मथुरा। श्री दाऊजी के चरणों में नव संवत्सर के अवसर पर बलदेव में 2 अप्रैल को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कवि-कवियत्रियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा। आगरा के अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी।कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा एवं समाजसेवा को समर्पित संस्था सारथी परिवार द्वारा 2 अप्रैल को नव संवत्सर 2079 हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान बलदेव स्थित शीलचंद कैलाशी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 2 अप्रैल शनिवार को सायं 7 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम व्यवस्थापक संजीव अग्रवाल एवं सुदीप बंसल ने बताया कि अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में देश के जाने माने हास्य एवं वीर रस के कवि-कवियत्री काव्य पाठ करेंगे। इनमें लाफ्टर फेम सुनील सुमैया बीना, पैरोडीकार राकेश हैरत भोपाल, हास्य सम्राट सबरस मुरसानी, हास्य कवि संजय खत्री इंदौर, अंतर्राष्ट्रीय मंच संचालक सतीश मधुप मैनपुरी, ब्रज कोकिला राधागोविंद पाठक, राष्ट्रीय ओज कवि प्रभात परवाना फरीदाबाद, ओज कवियत्री प्रीति अग्रवाल मुजफ्फरनगर, राष्ट्रीय गीतकार राधिका मित्तल एवं वीर रस कवि दर्शन लोहार रतलाम शामिल हैं।व्यवस्थापक श्री अग्रवाल एवं श्री बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम को कार्ष्णि गुरू शरणानंद महाराज आशीर्वाद प्राप्त हो गया है। वहीं स्वामी कार्ष्णि गोविंदानंद महाराज कवि सम्मेलन में आशीर्वचन प्रदान करेंगे। बताया कि भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। सभी तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। जल्द ही सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा। कहा कि इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से कवि सम्मेलन में आकर कवियों का हौसला बढ़ाने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *