वृंदावन के श्रीबांके बिहारी मंदिर की गली पर बिहारीपुरा क्षेत्र में लटके बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत… 

मथुरा। वृंदावन के श्रीबांके बिहारी मंदिर से चंद कदम दूरी पर बिहारीपुरा क्षेत्र में लटके बिजली के तार की चपेट में आने से रविवार दोपहर एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। गनीमत ये रही कि उस वक्त गली में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार मूलरूप से भराचित्र के अंतर्गत शहजादपुर पौरी निवासी 40 वर्षीय बनवारी लाल पिछले काफी समय से दुसायत मोहल्ले में परिवार के साथ रह रह थे। वह मंदिर के सेवायत के यहां काम करते थे। रविवार दोपहर को मंदिर के पट बंद होने के बाद वे घर जा रहे थे। बिहारीपुरा में लटकते बिजली के तार से उनका शरीर छू गया, जिससे तेज करंट के कारण बनवारी लाल को जोरदार झटका लगा और वे दूर जा गिरे। श्री बांके बिहारी को जाने वाली गली में तड़पते बनवारी को देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जब तक बिजली के करंट से गंभीर रूप से झुलसे बनवारी लाल को उपचार के लिए कहीं ले जाया जाता, तब तक उनकी मौत हो गई। वहीं बनवारी लाल की इस तरह मौत होने से लोगों में आक्रोश छा गया। विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर बमुश्किल मामला शांत कराया। लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए मृत युवक के परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है। बता दें श्री बांके बिहारी मंदिर के लिए जाने वाली ज्यादातर संकरी गलियां हैं। उन गलियों में भक्तों की भीड़ रहती है। जगह-जगह पर बिजली के तार खुले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *