वॉलीबाल में मनीषा कुमारी को मिला पहला स्थान

सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज स्थित विशिष्ट स्टेडियम तियरा में मंगलवार को अंतर जनपदीय तीन दिवसीय आइटीआइ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के संयुक्त निदेशक मीरजापुर ने शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि एमएल गुप्ता ने कहा कि मनुष्य के जीवन पर्यन्त तंदरुस्त व स्वास्थ्य रहने में इस खेल का बड़ा योगदान होता हैं। आयोजन समिति के अध्ययन इंजीनियर पीके सुमन ने बच्चों को खेल के प्रकार व खेलने के नियम के बारे में बताया। समिति के सचिव इंजीनियर कमल देव चौधरी ने सभी का सम्मान एवं आभार व्यक्त करते हुए आज के प्रवेश में खेल पर विशेष ध्यान रखने को लेकर बच्चों को प्रेरित किया। 100 मीटर वॉलीबाल में मनीषा कुमारी प्रथम, उमा सिंह द्वितीय राजकीय आइटीआइ नकटू बीजपुर एवं उदिता कुमारी आरटीआइ राब‌र्ट्सगंज तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी डीपी सिंह, मनीष श्रीवास्तव, एसपी पांडेय, बलवंत यादव, सीपी नायक, रवि भूषण सिंह, शिवम, नवनीत सिंह, अभिषेक कुमार, प्रीति मिश्रा, अमित कुमार, संजय कुमार आदि रहे। प्रतियोगिता का संचालन सचिव जिला तीरंदाजी बलराम कृष्ण यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *