बीएससी तथा अन्य संकाय के परीक्षा परिमाण के त्रुटि पुर्नमूल्यांकन से थे नाराज…दिया एन. पी. यू कुलपति को इस संबंध में ज्ञापन…

(कुमार सावन की रिपोर्ट:-पलामू प्रमंडल)

बीएससी तथा अन्य संकाय के परीक्षा परिमाण के त्रुटि पुर्नमूल्यांकन से थे नाराज…दिया एन. पी. यू कुलपति को इस संबंध में ज्ञापन…..

किया पुनः मूल्यांकन का अनुरोध…..तथा दोषी कर्मियों पर हो कानूनी करवाई…

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कुलपति महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें कुलपति महोदय को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा गया,कि बीएससी सेमेस्टर 1 के परीक्षा परिणाम विशेष कर मैथ का परीक्षा परिणाम साथ ही अन्य विषयों में भी परीक्षा परिणाम संदेहास्पद है।

यूजी पार्ट 2 (2017 -20)ओलड कोर्स के परीक्षा परिणाम भी संदेहास्पद है,तथा इनका भी पूर्ण मूल्यांकन करने की परिषद करती है। यूजी पार्ट 2 ओल्ड कोर्स हिंदी जनरल का लगभग 150छात्रों का विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए रूटीन में वह ओहा- पोह की स्थिति के कारण एम आई एल हिंदी जनरल का परीक्षा छूट गया है,अतः उपरोक्त विषय एवं विशेष कर यूजी पार्ट 2 ओल्ड कोर्स के परीक्षा परिणाम की पुनः मूल्यांकन कराते हुए परीक्षा परिणाम जारी किया जाए.. साथ ही इसमें जो शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी दोषी पाए जाये,उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा छात्र हित में विद्यार्थी परिषद 4 दिनों के भीतर चरणबद्ध आंदोलन को विवश होगी,जिसकी सारी जवाबदेही विवि प्रशासन को होगी…!

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे, जिला संयोजक राज किशोर सिंह, नगर मंत्री गोविंद मेहता ,अमर सोनी, सुमित पाठक, रमाशंकर पासवान, मुकेश कुमार, भोलानाथ मिश्रा, अभिषेक कुमार, शुभम आनंद, अंशु कुमार, अभय वर्मा रजनीकांत मिश्रा समेत विश्वविद्यालय के अन्य छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *