रेत खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर पकड़कर सीज।


उपेन्द्र कुमार तिवारी दुद्धी ब्यूरो (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

दुद्धी।रेनुकूट वन प्रभाग व बघाडू वन रेंज के अंतर्गत नगवां गांव कनहर नदी तट से अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टरों को वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।दोनों ट्रैक्टरों को कब्जे में लेते हुए टीम ने बघाडू वन रेंज कार्यालय खड़ा करा दिया।दोनों ट्रैक्टरों को सिजिंग कार्रवाई कर पत्रवाली प्रभागीय अधिकारी को प्रेषित कर दी गयी।
वन क्षेत्राधिकारी बघाडू रूप सिंह ने बताया कि वे अपने वनकर्मियों के साथ शनिवार की रात्रि साढ़े 11 बजे गश्त पर थे।जब वे कनहर नदी की तरफ पहुँचे तो दो ट्रैक्टर कनहर नदी में अवैध रेत की लोडिंग में लिप्त दिखी।उन्होंने तुरंत घेराबंदी कर ट्रैक्टरों को पकड़ने की योजना बनाई।उधर वनकर्मियों को अपनी ओर आने की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग खड़े हुए।ट्रैक्टर को विभाग ने कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय परिसर खड़ा करा दिया है।दोनों ट्रैक्टरों पर सिजिंग की कार्रवाई की जा चुकी है,कार्रवाई की पत्रवाली डीएफओ रेनुकूट को प्रेषित है।उन्होंने बताया कि एक ट्रैक्टर बेलाल की तथा दूसरे के स्वामी का पता लगवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *