जेएसएलपीएस एल 7 एवं एल 8 कर्मियों ने सौपा अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर विधायक रामचंद्र सिंह को ज्ञापन…

जेएसएलपीएस एल7 एवं एल8 कर्मियों ने सौपा अपनी 10सूत्री मांगों को लेकर विधायक रामचंद्र सिंह को ज्ञापन…

कर्मियों को विधायक ने दिया भरोषा दिलाया सरकार से करेंगे बात,जरूरत पड़ी विधानसभा इस मामले उठाया जायेगा….

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEजिला संवाददाता- कुमार सावन :-(लातेहार/झारखंड)

बरवाडीह/लातेहार:- जिला अध्यक्ष बिपिन कुमार के नेतृत्व में जेएसएलपीएस कर्मियों ने अपने 10सूत्री मांगों को लेकर मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।वही विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा निश्चित ही एल7 एवं एल8 स्तर के जितने भी कर्मी है और वो जितना काम करते है उनको उनके काम के अनुसार मनोदय नही मिलता है इस को हम आगे सरकार तक लेकर जाएंगे अगर जरूरत पढ़ा तो विधानसभा तक लेकर जाएंगे।

इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से कर्मियों कहा हम सभी एल7 एवं एल8 कर्मी जेएसएलपीएस प्रबंधन के द्वारा निर्गत सभी कार्यों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ दिन-रात इस कोविड19 महामारी काल मे भी अपनी जान की परवाह किये बिना कार्यो को संपादित करते आ रहे हैं।सर्दी,गर्मी,बरसात या कोविड19 महामारी के बीच भी अपने कार्यों को पूरा करने में लगे रहते है।इसके साथ ही एल7 एवं एल8 जो जेएसएलपीएस के निचले स्तर के कार्यकर्ता होने के बावजूद भी एचआर मैनुअल में भी हमारी अनदेखी की जा रही है।इसके साथ ही एल7 एवं एल8 कर्मियों ने पिछला तीन वर्षों से एचआर मैनुअल बढ़ोतरी को,जो कि पारित है उसे अबिलम्ब देंने,न्यूनतम मनोदय 25000 करने,एल7 एवं एल8 की संरचना को बदलते हुए बिहार राज्य जीविका के तर्ज पर यहाँ भी लागू किया जाये इसके अलावा कर्मियों की सेवाकाल 60 वर्ष करने जैसी 10 मांग एल7 एवं एल8 कर्मियों द्वारा रखा गया हैं।इस मौके पर विपिन कुमार,अखिलेश कु.सिंह,ममता कुमारी ,सुमित्रा देवी,प्रीति लकड़ा, प्रतिमा कुमारी,बसन्ती देवी
समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *