खरौंधी प्रखंड के बजरमरवा झारखंड- यूपी बॉर्डर पर रजिस्टर की जांच करते बाये से उपायुक्त राजेश पाठक

खरौंधी प्रखंड के बजरमरवा झारखंड- यूपी बॉर्डर पर रजिस्टर की जांच करते बाये से उपायुक्त राजेश पाठक
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (संकेत कुमार श्रीवास्तव/खरौंधी/ गढ़वा/ झारखण्ड)
खरौंधी(गढ़वा):- गढ़वा जिले के नव पदस्थापित उपायुक्त राजेश कुमार पाठक तथा एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे ने शुक्रवार को प्रखंड के बजरमरवा तथा राजी स्थित झारखंड-यूपी बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों से बॉर्डर से वाहनों के आवागमन के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

इस दौरान उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने बजरमरवा झारखंड-यूपी बॉर्डर पर इंट्री रजिस्टर की जांच की तथा बॉर्डर में घुसने वाले वाहनों का नंबर आदि का रजिस्टर में इंट्री करने का निर्देश दिया। साथ ही उपस्थित मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को बिना इंट्री पास के किसी भी वाहन को बॉर्डर के अंदर घुसने नही देने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने विडिओ महेंद्र छोटन उरांव को बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाईन कराने एवं उनपर विशेष नजर रखने का कहा। साथ ही प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सरकार के द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार काम करने का निर्देश दिया। एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे ने कहा प्रसासन द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये काम किया जा रहा है। इसलिये बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर नही रहें। साथ ही सभी प्रखंड वासियो से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। इस दौरान एसडीओ कमलेश्वर नारायण, बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो, थाना प्रभारी अर्जुन पासवान, मजिस्ट्रेट विंदेश्वर कुमार, पीएसआई सुरजीत चौधरी, एसआई सुखदेव उरांव समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *