वृंदावन:गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा ब्रज सांस्कृतिक कार्यक्रम कृष्जलि मंच पर आयोजित..

 

राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 2023 में गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा ब्रज सांस्कृतिक कार्यक्रम कृष्ण अंजलि मंच पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 160 छात्राओं एवं बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुरली मनोहर आश्रम गोवर्धन के महंत नित्य किशोर पुरोहित जी महाराज व सोसाइटी निदेशक गौरव अग्रवाल,अध्यक्ष रजनी रानी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर माल्यार्पण कर हुआ।सर्वप्रथम दीक्षा डांस क्लासेस छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति हुई,मानवी सिलाई सेंटर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की,अनेकों धार्मिक व सामाजिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया,जिसमें मुस्कान सिलाई सेंटर की छात्राओं ने विभिन्न राज्यों के परिधान ड्रेस पहनकर उनकी संस्कृति का परिचय

दिया,प्रिया सिलाई सेंटर की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ नाटक की प्रस्तुति दी,मानवी सिलाई सेंटर की छात्राओं ने मोदी योगी जी के सपने को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनने का संदेश दिया,बंसल सिलाई सेंटर की छात्राओं ने समाज में हो रही भूण हत्या को रोकने के लिए नाटक की प्रस्तुति दी।मुख्य अतिथि ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की जमकर सहरना की। गोवर्धन मथुरा से आए महंत नित्य किशोर पुरोहित जी ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।सोसाइटी निदेशक गौरव अग्रवाल ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार व राम कुमार गुप्ता ने किया।इस अवसर पर अध्यक्ष रजनी रानी,पुष्पा गुप्ता,दीक्षा कुमारी,क्षमा बंसल,कमलेश देवी, रितु शर्मा,भावना शर्मा, अर्चना कुमारी,आरती देवी,कुमारी पूजा, पवन कुमार,यश गुप्ता,विकास गुप्ता,जितेंद्र प्रताप जी,देश दीपक,रवि बघेल,अंतिम कुमार, केशव कुमार,भक्ति बंसल,गगन कुमार,इशिका शर्मा, अंशिका, गगन,कृष्णा,पलक,बबली,काजल अंजू मनीष,गुनगुन,तनीषा, ज्योति,सुनैना, मोना,गरिमा,वर्षा, अंजलि,प्रिया शर्मा,दीपालीअाद्दि बहनें मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *