इंडियन बैंक कोन के कर्मचारी कर रहे जनता के साथ बुरा बर्ताव.

इंडियन बैंक कोन के कर्मचारी कर रहे जनता के साथ बुरा बर्ताव..

विमलेश कुमार

संवाददाता- ब्लॉक रिपोर्टर -(कोन/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

कोन/सोनभद्र– सरकार दावा करती है कि बैंक में सारी सुविधाएं व्यवस्थित है । आम जनता की समस्याओ का समाधान प्रोफेशनल बैंक कर्मचारी शिष्टता के साथ करेंगे । पर कोन के इलाहाबाद/इंडियन बैंक का हाल कुछ अलग ही है । यहा पर बैंक कर्मचारी खुद को ही बैंक का मालिक समझ बैठते है ।

जनता की समस्याओं का हल तो दूर की बात है , बैंक कर्मचारी जनता के साथ शिष्ट और सम्मान जनक बर्ताव भी नही करते । इसकी शिकायत पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रही थी । जब यह बात एक पत्रकार को मिली तो वह इसकी सच्चाई जानने के लिए खुद बिना किसी परिचय के एक आम जनता की तरह अपनी समस्या लेकर कोन बैंक गया । बैंक कर्मचारी को जब उसने अपनी समस्या बतानी चाही तो उन्होंने बहुत ही बेरुखी से जबाब दिया ,समाधान तो बहुत दूर की बात है । पत्रकार को समझ मे आ गया कि इस बैंक में आम जनता के साथ कैसा व्यवहार होता है । बैंक के भीतर न तो सोशल डिस्टेस का पालन और न ही खुद बैंक कर्मचारी मास्क का प्रयोग करते दिखे । बैंक के गेट पर बेतरतीबी से दुपहिया वाहनों की कतार लगी हुई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *