चौरिया चौक पर सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी।

चौरिया चौक पर सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी।
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (संकेत कुमार श्रीवास्तव/खरौंधी/ गढ़वा/ झारखण्ड)
खरौंधी– उप प्रमुख सह अध्यक्ष जिला उपप्रमुख संघ गढ़वा गोरखनाथ चौधरी का न्यायिक हिरासत से रिहाई का खबर सुनते ही उनके समर्थकों ने चौरिया सरदार पटेल चौक पर फूल माला पहनाकर रविवार को जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उपस्थित समर्थको से कहा मुझे वर्तमान जनप्रतिनिधि के इशारे पर साजिश के तहत जेल भेज गया था। हम गरीब मजदूर की लड़ाई हमेशा से लड़ते आया हूं। इसके लिये मुझे चाहे जितना बार भी जेल जाना पड़ेगा मैं जाने को तैयार हूं। निवर्तमान जनप्रतिनिधि के इशारे पर साजिश पूर्ण ढंग से मुझे जेल भेजवाया गया था लेकिन मुझे अभिलंब न्याय मिला। कोई भी दमनकारी ताकते गरीबो की शोषण कर उसे दबाना चाहे तो मैं उसके लिये कोई भी कुर्बानी भी देना पड़ेगा तो मैं देकर आप सबों का रक्षा करूंगा। इसके लिये मुझे आप सब के आशीर्वाद की जरूरत है। चौरिया चौक के सार्वजनिक स्थान पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का मूर्ति सबके सहयोग से बना है। जिसे चंद स्वार्थी तत्व के लोग अतिक्रमण करते हुये सरदार बल्लभभाई पटेल के मूर्ति को क्षतिग्रस्त करना चाहते थे। जिनके अस्तित्व के खतरे को देखते हुये मैं जनता के साथ पुरजोर विरोध करते हुये ऐसा होने नहीं दिया। उनके मनसा पर पानी फेर दिया। जिसके फल स्वरूप साजिश कर मुझे जेल भेज दिया गया। इस दौरान समाजसेवी जयप्रकाश गुप्ता, रामदुलार चौधरी, अनिल राम, योगेंद्र राम, रविंद्र प्रसाद चौधरी, अवधेश प्रसाद चौधरी, सुजीत पासवान, राजन पटेल, विपिन यादव, आदित्य पासवान, मनू चौधरी, चंदन कुमार वर्मा, प्रमोद पटेल कृष्णा, अरंगी पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार मेहता आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *