डंडई भाजपा मंडल प्रभारी पंकज विश्वकर्मा ने दलदलयुक्त कच्ची सड़कों को मनरेगा से तहत निर्माण कार्य कराने का उपायुक्त से किया मांग

डंडई भाजपा मंडल प्रभारी पंकज विश्वकर्मा ने दलदलयुक्त कच्ची सड़कों को मनरेगा से तहत निर्माण कार्य कराने का उपायुक्त से किया मांग
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)
डंडई:- भाजपा मंडल प्रभारी पंकज विश्वकर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रखंड के छोटे-बड़े नारकीय सड़कों को मनरेगा के तहत मरम्मत कार्य करवाने का जिले के उपायुक्त से मांग किया है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंडल प्रभारी पंकज विश्वकर्मा ने प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली गढ़ा व दलदलयुक्त सड़कों को मनरेगा के तहत मरम्मत निर्माण कार्य करवाने की मांग करते हुए बताया है कि ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड के 28 गांव के सड़कों की समस्या को लेकर क्षेत्र भ्रमण किया है।क्षेत्र भ्रमण के दौरान हमने पाया है कि मुख्यालय को जोड़ने वाली अधिकांश कच्ची सड़कों की स्थिति नारकीय हो गई है।

सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे और बारिश के पानी से 1 फीट तक का दलदल हो गया है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रारो पुरानी पंचायत भवन से लालहका माटी तक का कच्ची सड़क, पंचायत सचिवालय से पारदोहर तुमिया आदिवासी टोला तक , रारो से लेकर डंडई सिवान तक , खटखरीया मुख्य पथ से श्मशान घाट तक तथा बेलवाटिकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय से लेकर आदिवासी टोला होते हुए आगनुखांड तक का कच्ची सड़क ,जरही मुस्लिम टोला से लवाही सिवान तक, कदैलिया गांव से जरही मेन रोड तक, डंडई ठाकुर टोला से डंडई मेन रोड तक, डंडई मुस्लिम टोला से कस्तूरबा विद्यालय तक , पचौर गांव से लवाहीकला तक सहित टोले व मोहल्ले के छोटे बड़े लगभग 40 सड़कों में बारिश के कारण जानलेवा गड्ढा और दलदल हो गया है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंडल प्रभारी ने बताया है कि कई गांव ऐसे हैं जहां से कच्ची सड़कों के माध्यम से मुख्यालय जुड़ा है और उन कच्ची सड़कों की आज हालात काफी जर्जर, कीचड़ , दलदल, तथा गड्ढा युक्त हो गई है। जिसमें दोपहिया सहित छोटे-बड़े वाहन का चलना नामुमकिन है। ऐसी स्थिति में जब कोई सीरियस मरीज या प्रसव पीड़ित महिलाओं को इलाज हेतु प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय ले जाना होता है तो खराब सड़क होने की वजह से काफी विलंब हो जाती है । जिससे कई लोगों की जान जाने की भी भय बनी रहती है। उन्होंने कहा है कि आज कई गांव ऐसे हैं जहां पर पंचायत व प्रखंड के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को आवश्यक कार्य के लिए जाने में काफी सोचना पड़ जाता है। लोग चाहकर भी वहां जाने में कतराते हैं ।साथ ही बताया कि लोग वैश्विक कोरोना महामारी जैसी विकट परिस्थितियों में ग्रामीणों को भरपूर सहयोग अच्छी सड़क के अभाव में नहीं कर पाते हैं। बताया है कि सबसे अधिक किसान मजदूरों को इन दिनों खरीफ फसलों और धान रोपनी का कार्य करने हेतु आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया है कि प्रखंड के ग्रामीणों के द्वारा अभी तक कई बार सड़क की समस्या को लेकर मेरे पास शिकायत किया गया है। इस दौरान मंडल प्रभारी ने बताया है कि प्रखंड में आयोजित जनता दरबार में ग्रामीणोंं के द्वारा गड्ढायुक्त कच्ची सड़कोंं को मरम्मत निर्माण कार्य करवानेे का पूर्व के उपायुक्त सेेे मांग भी किया गया था। इस दौरान अजय सिंह, सुनील विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव, शिव प्रसाद यादव, उमा शंकर पासवान तथाा कमलेश यादव उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *