चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने लोगों से शब-ए-बारात के त्योहार को अपने घरों में मनाने की अपील।

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने लोगों से शब-ए-बारात के त्योहार को अपने घरों में मनाने की अपील।
चोपन/सोनभद्र गुरुवार को पड़ने वाले शब-ए-बारात के त्योहार के मद्देनजर चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने नगर के समस्त मुस्लिम भाइयों से गुजारिश किया कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्योहार को सौहार्द व अकीदत के साथ मनाए आगे कहा कि आज हमारा देश कोरोना(Covid -19) जैसी भयावह महामारी से जूझ रहा है ऐसे में हमारा और आपका दायित्व व कर्तव्य बनता है।


कि ऐसी स्थिति में एक कदम आगे बढ़कर अपना फर्ज निभाते हुए देश के काम आये व कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए आप सभी हजरात से गुजारिश है कि जिस तरह आपने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अपने अपने घरों में नमाज अदा कर रहे हैं उसी तरीके से कल 9 अप्रैल बरोज जुमेरात शब-ए-बारात का त्यौहार अपने अपने घरों में रहकर इबादत करते हुए मनाए और मस्जिद व कब्रिस्तान में ना जाएं तथा अपने घरों से ही अपने अपने मरहूमीन के लिए दुआ करें और यह भी दुआ करें कि हमारे देश से कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *