हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन से तेल चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

औरैया : एचपीसीएल लिमिटेड टाटा रोड मुम्बई अकोट महाराष्ट्र द्वारा थाना दिबियापुर पर लिखित तहरीर दी गयी कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के रेवाड़ी कानपुर पाइप लाइन के ऊपर चैनल नं0 367.681 जो ग्राम हरचन्द पुर थाना दिबियापुर के अन्तर्गत आता है जहां से कुछ अज्ञात चोरो द्वारा तेल को चोरी करने का प्रयास किया गया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना दिबियापुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था
उक्त के संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस व एसओजी टीम औरैया की संयुक्त टीमों का गठन कर अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गठित टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रयन्तशील रहकर निरंतर साक्ष्यों का संकलन तथा मुखबिरों के माध्यम से घटना के सम्बन्धित अभियुक्तों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा था इसी क्रम में शनिवार/रविवार की रात्रि को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सरांय पुख्ता रोड की बम्बी के पास पीपल की पेड़ के आड़ में कुछ लोग किसी अप्रिय घटना को अन्जाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए है। मुखबिर की इस सूचना पर गठित टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी कर 03 अभियुक्तों को पीपल की पेड़ के नीचे से पुलिस हिरासत में लिया गया।

रिपोर्ट शुभम् पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *