शुभारंभ #जल जीवन मिशन #हर घर नल योजना#

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

5555 करोड़ की लागत से विन्ध्य क्षेत्र की कुल 23 (सोनभद्र-मीरजापुर) पेयजल परियोजनाओं का शुभारंभ मा.प्रधानमंत्री श्रद्धेय #नरेन्द्रमोदीजी ने आज Virtual माध्यम से किया।

इस दौरान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य #योगीआदित्यनाथजी सोनभद्र के # धंधरौलबांध पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री आदरणीय #गजेन्द्रसिंहशेखावत जी, यूपी के जल शक्ति मंत्री आदरणीय डा.#महेन्द्रसिंह जी, सोनभद्र के प्रभारी मंत्री आदरणीय डा.# सतीशद्विवेदी जी # माननीय सदर विधायक भूपेश जी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
#सोनभद्रमें 14 परियोजनाओं के माध्यम से # कुल1389गांव व मीरजापुर जिले मे 9 परियोजनाओं के माध्यम से कुल 1606 गांवों के लगभग 42 लाख की आबादी के हर घर को #नल से मिलेगा शुद्ध पेयजल।
दो वर्ष में पूरी होगी यह परियोजना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *