लॉक डाउन की आड़ में मनमाना लगाए जा रहे विद्युत पोल

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद /कोन /चोपन /सोनभद्र
कोन (डोमा)/सोनभद्र – सोनभद्र जिला के चोपन ब्लाक सब स्टेशन कोन के डोमा गाव का 25 के.बी. के ट्रांसफार्मर से पूरा गाँव के लोग बिजली प्रयोग करते है l कष्ट इस बात का है कि प्राइमरी स्कूल डोमा के पास से झारखण्ड के सटे नदी के किनारे तक सीमेंटेड 3 पोल तथा 1 खम्भा के सहारे बाजार में मिल रहे किलो वाले नंगे तार द्वारा बिजली खीचा गया है l जब चंद्रशेखर नामक व्यक्ति ने देखा तो वहां के लोगों से पूछा और लोगों ने बताया कि यहाँ कोई बिजली विभाग के सरकारी लोग नहीं आये थे l जब कोई कर्मचारी बिजली विभाग का आया नही तो किसने पोल को गाड़ा l यह पोल किसकी जमीनों पर मनमाना तरीके से गाड़े गए हैं l यह भविष्य में विवाद का कारण बन सकती हैं l
चंद्रशेखर ने बिजली बिभाग के एक्शचियन से बात की तथा उनके मोबाईल पर फोटो तथा विडिओ व्हाट्सअप भी किया किया तो उन्होंने बोला कि देखवाता हूँ | लेकिन दुःख उस समय लगा जब चंद्रशेखर ने जेई श्री रामलाल से बात किया तो उन्होंने कहा कि आप क्या कर रहे थे | आपलोगो को देखना चाहिए , इस कोराना में आदमी कहा जाये | उनकी बात में साफ कहना था कि आपकी परेशानी है मै क्या करू l जनता तो सिर्फ अपनी शिकायत सक्षम अधिकारी तक कर सकती है l जनता को खुद फैसला करने का कोई हक़ तो हैं नही l अब देखना हैं की बिजली विभाग कब इस पर कोई कार्यवाही करता हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *