विंढमगंज खूब बजे ताली और थाली गूंज उठा पूरा क्षेत्र

विंढमगंज खूब बजे ताली और थाली गूंज उठा पूरा क्षेत्र

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज [सोनभद्र]

विंढमगंज सोनभद्र शाम पांच बजते ही विंढमगंज में लोग घरों से बाहर निकले। बच्चें बड़े छत में आकर थाली, प्लेट, शंख आदि बजाया। पीएम मोदी के के कहने पर लोगों ने रविवार को जनता कर्फ्यू का जमकर समर्थन किया और शाम को छतों में ताली बाजकर साफ संकेत दे दिए कि पूरा देश इस महामारी के खिलाफ एक साथ है।

विंढमगंज के बाजार, मुडीसेमर, आदर्श नगर,रेलवे कालोनी समेत तमाम शहरों ने कई जगह शंख भी बजाया। सलैयाडीह में लोगों ने तालियां बजाकर धन्यवाद किया। और जैसे ही पांच बजे तो पूरे क्षेत्र में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी। ताली और थाली बजाने से यह उत्साह का प्रतीक होता है। माना जाता है कि इससे घर से नकारात्मकता दूर जाती है और सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *