विंढमगंज बुटवेढवा नियमित रूप से नहीं खुलती सस्ते गल्ले की दुकान.

विंढमगंज बुटवेढवा नियमित रूप से नहीं खुलती सस्ते गल्ले की दुकान.

सह-संपादक -संतोष सिंह (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

विंढमगंज, वुटबेढ़वा : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को सस्ते रेट पर खाद्यान्न देने की व्यवस्था की गई है लेकिन जिम्मेदारों की शिथिलता के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली का समुचित लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। विभागीय कर्मियों से साठगांठ कर कोटेदार खाद्यान्न व की कालाबाजारी कर रहे हैं।

बुटवेढवा गांव का कोटेदार खाद्यान्न का वितरण सही ढंग से नहीं करता है। मनमाने रवैए के चलते उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ नहीं मिल पा रहा है। माह में दो-तीन दिन दुकान खोलकर वितरित कर देता है। इसके बाद जो उपभोक्ता जाते हैं। उन्हें वापस कर दिया जाता है जबकि शासन का यह आदेश है कि प्रतिदिन दुकान खोली जाए। गांव के शुभम कुमार पुत्र अरविंद गुप्ता, उत्तम केसरी आदि का आरोप है कि 3 माह से अंगूठा लगाकर रसीद दे देता है और कहता है कि बाद में आना राशन देंगे 3 माह से परेशान कर रहा कोटेदार। राशन के वितरण में भी अनियमितता बरती जा रही है। इसके अलावा कोटेदार के सूचना पट्ट में भी समय सारणी नहीं लिखा हुआ है और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बताता है! खाद्यान्न में घटतौली भी की जाती है। शुभम ने शासन प्रशासन को ध्यान आकर्षित करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *