डीसी को ज्ञापन सौंपे है, सभी वार्ड सदस्य

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE संवाददाता- (विमलेश कुमार/भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)
भवनाथपुर : खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत के उप मुखिया दिनेश राम के नेतृत्व में सभी वार्ड सदस्यों ने मुखिया बैजू साह एवं पंचायत सचिव सुनेश्वर बैठा की मिलीभगत से 14वें की राशि बिना कार्यकारणी की बैठक किये ही मनमानी ढंग से खर्च करने का आरोप लगाते हुए गढ़वा उपायुक्त व उपविकास आयुक्त को लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले छः माह से कार्यकारणी समिति की बैठक नही बुलाई गयी है, और ना ही किसी वार्ड सदस्य एवं उपमुखिया से 14 वें वित्त आयोग की राशि के संबंध में खर्च करने हेतु उनसे कोड सहमति भी नही लिया गया है। कहा कि सभी वार्ड सदस्यों एवं उपमुखिया को दरकिनार कर बिना हमलोगो के सहमति के मुखिया तथा पंचायत सचिव द्वारा मनमानी ढंग से जलमीनार, रोड, चपाकल समेत अन्य कार्य कराया गया है, 14 वें वित्त से पंचायत के विकास कार्यों में खर्च किये राशि का ब्यौरा मांगने पर मुखिया बैजू साह द्वारा धमकी दिया जाता है। मुखिया द्वारा कहा जाता है, पंचायत का मालिक मुखिया होता है, जो मुखिया चाहेगा पंचायत में वहीँ कार्य होगा। कहा कि 14 वित्त वें से कुपा खास नागबाबा के समीप जलमीनार, केरवा टोला शिव स्थान के पास जलमीनार, केरवा टोला से शिव स्थान तक फेभर ब्लॉक, चौरिया गाँव में जलमीनार, मुखिया बैजू साह के घर के पास जलमीनार समेत 14 वें वित्त की राशि खर्च कर एक दर्जन से अधिक ऐसे योजना किया गया है, जिसमे भारी अनियमितता बरती गयी है। वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर 14 वें वित्त की राशि का दुरूपयोग करने वाले एवं बिना कार्यकारणी की बैठक के योजना चयन कर कार्य कराने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन देने वालो में वार्ड सदस्य संगीता देवी, सबिता देवी, सुषमा देवी, दिनेश चौधरी, रामप्रसाद गुप्ता, अशोक यादव, जितेंद्र राम, कलावती देवी, चिंता देवी, जगदीश सिंह सहीत अन्य का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *