सर्वर डाउन होने से खाद्यान वितरण में हो रही हैं समस्या लाभार्थी परेशान

सर्वर डाउन होने से खाद्यान वितरण में हो रही हैं समस्या लाभार्थी परेशान

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज थाना क्षेत्र धुमा गांव में गरीबों को नि:शुल्क चावल वितरण में बुधवार को सर्वर की समस्या के कारण दिक्कतें आई। पहले ही दिन कोटेदार सर्वर काम न करने से बायोमीट्रिक मशीनों में अंगूठा ही नहीं लग पाया। जिसकी वजह से काफी लोगों को वापस भी लौटना पड़ा। नाममात्र लोग ही पहले दिन राशन पा सके। आज फिर कार्डधारकों को नि:शुल्क चावल वितरण की शुरुआत हुई है। लाभार्थी गोपाल कुमार ने बताया कि सुबह 9:00 बजे आया हूं दोपहर १ बजे लाइन में इंतजार कर रहा हूं अपनी पारी का किंतु सर्वर काम नहीं कर रहा है हम लोगों का अंगूठा नहीं लग पा रहा है जिस से राशन नहीं मिल रहा है

हम सभी काफी परेशान हैं !गरीब व असहायों को इन दिनों लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी इसी महीने के पहले पखवारे में पात्र गृहस्थी,अंत्योदय के अलावा मनरेगा जाबकार्ड धारक, श्रम विभाग व निकायों के पंजीकृत मजदूरों को गेहूं व चावल वितरण किया गया है। अब प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट पांच किलो चावल मुफ्त दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत बुधवार को हो गई। पहले ही दिन सर्वर काफी धीमा चलने के कारण ग्रामीणों में वितरण के दौरान दिक्कतें आईं। बहुत ही कम लोगों को पहले दिन चावल मिल पाया। वहीं मौके पर मौजूद लेखपाल खरपतू मौर्य ने कहां कि मैंने उच्च अधिकारी से वार्तालाप किया हूं कुछ तकनीकी परेशानी की वजह से समस्या आ रही जो जल्दी ठीक करा दिया जाएगा । धुमा में कोटेदार कैलाश राम के सहयोगी सुनील कुमार गौतम ने बताया कि आज सिर्फ 7 लोगों को राशन दिया गया सर्वर रहने से २०० लोगों में आसानी से हो जाता है लेकिन नेटवर्क सर्वर बहुत ही धीमी कार्य कर रही है ग्रामीण काफी परेशान हैं हमने अपने उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दे दी है नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। डीएम ने कहा कि किसी भी राशनकार्ड धारक से पैसा नहीं लेना है। कोई शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी। गांव से अधिक से अधिक लोगों को बुलाकर निशुल्क खाद्यान्न बांटे नहीं तो कार्रवाई करेंगे शतप्रतिशत निशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराएं। मौके पर चौकीदार, बैंक मित्र सर्वण कुमार, राजू गौतम, कैलाश राम, एवं लाभार्थी मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *