अभी जिला सुरक्षित, सैंपलों की संख्या में इजाफा

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- उप-कार्यकारी संपादक – चंद्रशेखर प्रसाद (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र : जिले में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस नहीं मिले हैं लेकिन, प्रतिदिन सैंपलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार की शाम तक 190 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जौनपुर से आए 11 कोरोना संदिग्धों के मामले के चलते गुरुवार को लिए गए 31 सैंपल जांच के लिए भेजे नहीं जा सके।

जनपद से बुधवार की शाम तक 190 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसमें 120 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग गुरुवार को यह नहीं बता सका कि किसी सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है या नहीं। संबंधित कर्मचारी का कहना है कि सुबह से ही कोरोना को लेकर क्षेत्र में हैं इसलिए रिपोर्ट के संबंध में कार्यालय पहुंचकर ही बता सकते हैं। उधर, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने 31 लोगों के स्वैब का सैंपल लिया। उसे जांच के लिए बीएचयू भेजे जाने की कार्रवाई चल ही रही थी कि जौनपुर में संक्रमित तब्लीगी जमात के संपर्क में रहने वाले तीन गांव के 11 लोगों का मामला सामने आ गया। इसकी वजह से सैंपल नहीं भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया कि 11 लोगों का सैंपल आ जाने के बाद ही सभी को एक साथ जांच के लिए बीएचयू भेजा जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीबी गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जौनपुर से लौटे 11 लोगों का सैंपल लेने की कार्यवाही तेज हो गई है। यह सैंपल आने के बाद पूर्व में लिए गए 31 सैंपलों को भी जांच के लिए भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *