विद्युत विभाग के खिलाफ मारकुंडी के ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाददाता- देवेंद्र सिंह(रेणुकूट/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
सोनभद्र : कनेक्शन लेने के कई माह बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई। जब गांव में कैंप लगा तो अधिकारियों को अवगत कराया गया। ऐसे में करीब चार माह पहले विद्युत आपूर्ति घर तक पहुंची। लेकिन जब बिल आया तो डेढ़ साल का। इतने दिन का विद्युत बिल दे पाना हर परिवार के लिए मुश्किल है। विद्युत बिल का सुधार कराने की मांग गई तो अधिकारी इधर-उधर की बात करने लगे। ऐसे में नाराज मारकुंडी के उपभोक्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और समस्या समाधान कराने की मांग की।
नारेबाजी करने वाले ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत मारकुंडी के टोला कोनियवां में करीब डेढ़ साल पहले मीटर लगाए गए थे और तार-खंभे भी लगे। सौभाग्य येाजना के तहत लोगों ने कनेक्शन भी ले लिया। लेकिन उनके घरों में विद्युत बल्ब नहीं जले। इस बारे में अधिकारियों को बताया गया तो वे अनसुना कर दिए। कुछ दिन पहले जब गांव में शिविर लगा तो उसमें ग्रामीणों ने इस समस्या से अवगत कराया। इस पर अधिकारी थोड़े गंभीर हुए और करीब चार माह पहले ही आपूर्ति बहाल हुई। अब विद्युत बिल आया है तो डेढ़ साल का। यानी बिजली जलाया चार माह और बिल आया गया डेढ़ साल का। किसी तरह जिदगी गुजारने वाले गरीब परिवार के लोगों के साथ इस तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया। कहा कि इससे आर्थिक, मानसिक नुकसान हो रहा है। बावजूद इसके विद्युत विभाग के अधिकारी इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में उधम सिंह, विनोद मेहता, राजेश, रिकी, प्रमिला, चंद्रावती, मंजू, मीना, अनिता, अंजनी, सुकुवारी, पार्वती, विजय कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *