“एक पहल गरीबों के नाम”

अलीगढ़ : जज़्बा फाउण्डेशन सचिव डॉ0 स्वालेहीन अख़्तर के तत्वाधान में “एक पहल गरीबों के नाम” के माध्यम से 100 ज़रूरत मन्द लोगों को निशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर शगुफ्ता अलीम प्रिंसिपल अजमल खान तिब्बिया कॉलिज, ए0एम0यू0 अलीगढ़़, मुफ्ती खालिद हमीद मुफ्ती शहर अलीगढ़, प्रोफेसर ज़मीर अहमद विश्ष्टि अतिथि रहे कार्यक्रम का संचालन श्री हसीन खॉन ने किया, प्रोफेसर शगुफ्ता अलीम ने कार्यक्रम की सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसे नेक कामों में हम सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। मुफ्ती खालिद हमीद ने पढ़ने पर ज़ोर दिया बताया कि शिक्षित समाज ही अपनी व देश की तरक्की का ज़रिया बन सकता है। सचिव डॉ0 स्वालेहीन अख़्तर ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से 100 ज़रूरत मन्द लोगों को सर्दी से बचाव के लिए निःशुल्क कम्बल वितरण किये गये हैं। फाउण्डेशन “नेकी की दोलत”, आलाव एवं अन्य कार्यक्रम द्वारा लोगों को राहत पहुँचाता रहा है और भविषय में भी ऐसे कार्य करता रहेगा। उन्होंने बताया कि आगमी 06 जनवरी को महिला शक्तिकरण के लिए सिलाई सेंटर शुरू किया जा रहा है। सेंटर के माध्यम से सिलाई के साथ-साथ प्राईमरी स्तर की शिक्षा सभी छात्राओं को निशुल्क दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी माह के आखिर में ब्लड डूनेशन कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा।
हारिस एहसन ने सभी से वार्ड स्तर पर टीम बनाकर काम मे तेज़ गति देने हेतु की अपील की। डा0 मौ0 उमर सईद ने स्वास्थ एवं सुरक्षित रहने के लिए दो गज़ की दूरी फैस कवर/गमछे का इस्तेमाल करने का आवहन किया। मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट ऐडवोकेट मौहम्मद आलम सिददीकी, सुप्रीम कोर्ट ऐडवोकेट आनन्द कुमार, ऐडवोकेट शादमा परवीन, मौहम्मद आरिफ अली, अलाउददीन सैफी, साजिद अहमद, डॉ0 मौहम्मद शाहिद अली, मौहम्मद उमेर, डॉ0 राज कुमार, ख़ुरशीद अहमद, फरज़ाना परवीन, रिहाना, निदा, सुबहाना परवीन एवं अन्य सदस्य व सहयोगी मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *