राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सम्पन्न बीआरडी पीजी कालेज के एनएसएस के छात्र छात्राओं की चल रही 7 दिवसीय शिविर।

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सम्पन्न
बीआरडी पीजी कालेज के एनएसएस के छात्र छात्राओं की चल रही 7 दिवसीय शिविर।

दुद्धी।भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजनाके सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन दिनांक 9 फरवरी 2020 को प्रथम पाली में शिविरार्थियों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर बच्चों के टीकाकरण में भी सहयोग प्रदान किया गया। तत्पश्चात समापन समारोह का आयोजन हुआ
। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। मुख्य अतिथि ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए प्रेरणादाई वक्तव्य दिया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरजू सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर के दौरान अपना अनुभव साझा किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ता मृत्युंजय यादव, अजय कुमार श्यामा, मोहम्मद शहबाज खान, संतोष कुमार सिंह ने अतिथियों को राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। रंगारंग कार्यक्रम स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रियंका, सुनीता ने अतिथियों के स्वागत में मनोहारी गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद सात दिवसीय कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत किया। आरजू सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ प्रभात कुमार पांडे, डॉ मिथिलेश गौतम, पवन कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद, सुरेश चंद,महेंद्र प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *