ओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने पर भाजपा की योगी सरकार लगातार राजनीतिक दलों के निशाने पर है

निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने पर भाजपा की योगी सरकार लगातार राजनीतिक दलों के निशाने पर है, इसी क्रम में शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत आरक्षण बचाओ लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अलीगढ़ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपकर ओबीसी आरक्षण बहाल किए जाने की मांग की, ज्ञापन एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने ग्रहण किया।

अलीगढ़ जिले के सह प्रभारी सूर्य प्रताप शाही जी के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में आप कार्यकर्ताओं ने तस्वीर महल स्थित राजा महेंद्र प्रताप पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जोरदार प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को घेरने का कार्य किया।

सह प्रभारी सूर्य प्रताप शाही जी ने मिडिया को बताया कि ओबीसी आरक्षण बहाल न होने की स्थिति में चरणबद्ध तरीके से प्रदेश स्तर पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अलीगढ़ सतीश चंद्र शर्मा ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने साजिश पूर्ण तरीके से निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने का जो कार्य किया है वह अति निंदनीय है, आम आदमी पार्टी उसका पुरजोर विरोध करते हुए ओबीसी आरक्षण बहाल किए जाने की मांग करती है, यदि आरक्षण बहाली में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बरती गई तो आम आदमी पार्टी किसी भी स्तर पर आंदोलन करने को प्रतिबद्ध है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

महानगर अध्यक्ष इमरान राजा ने कहा कि लगातार देखने में आ रहा है कि प्रदेश सरकार किसी न किसी बहाने से आए दिन जनता के हितों पर कुठाराघात कर रहीं फिर चाहे निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण का मामला हो अथवा व्यापारियों भाइयों पर जीएसटी का हवाला देकर की गई छापेमारी हो, यह सरकार यह भूल गई है कि वह लोकतांत्रिक सरकार है और तानाशाह की तरह जानता से पेश आ रही ही जो न तो जनता के हित में है और न सरकार के लिए उचित है। उन्होंने कहा कि आज ज्ञापन के माध्यम से हम महामहिम राज्यपाल महोदया से यह मांग करते हैं कि वह सरकारी की मनमानी पर अंकुश लगाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करें।

इस अवसर पर जिला महासचिव हेमेंद्र कुमार, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दीपक चौधरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोनिका थापर, तिरंगा शाखा मंडल अध्यक्ष एवं ब्रज प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर गवेन्द्र सिंह, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत अध्यक्ष नीरज छौंकर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष नदीम अंजुम, जिला उपाध्यक्ष स्वदेश पंडित, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य सोशल मीडिया रजत शर्मा, मोनिका राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर नरेंद्र सिंह एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष शेर पाल सिंह सविता, जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश मौर्य, जिला प्रवक्ता सुशील गौड़, जिला महिला अध्यक्ष नीतू स्पेंसर शेरवानी, महानगर महासचिव मनीष शर्मा, अवधेश यादव महानगर कोषाध्यक्ष, तरुण आर्य उपाध्यक्ष, राजकुमार लोधी, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह फौजी, मोहम्मद बिलाल, चोब सिंह वर्मा, वी के गर्ग, कामरान, लक्ष्मण सिह, नजमा बेगम, परवीन बेगम, पूर्व जिला महासचिव यूथ विंग अजय भास्कर, पूर्व उपाध्यक्ष यूथ विंग राहुल चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ विंग लोकेश तिवारी, कृष्ण कुमार गौतम, बरौली विधानसभा अध्यक्ष अजीत पाल सिंह, बरौली विधानसभा प्रभारी अनिल गौड़, वीरेंद्र चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशफाक खान, डॉक्टर ओमकांत, विकास, पूर्व जिला महिला सचिव लुबना शफीक, प्रीति चौधरी आदि सहित सैंकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भवदीय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *