ब्रेकर निर्माण और मुआवजे की मांग को लेकर कटौली के ग्रामीणों ने लगाया जाम।

ब्रेकर निर्माण और मुआवजे की मांग को लेकर कटौली के ग्रामीणों ने लगाया जाम।
आक्रोशित ग्रामीण सवा 2 घंटे बाद तहसीलदार के उक्त दोनों मांगो के लिखित आश्वाशन के बाद हटे।
शनिवार को उक्त स्थान पर पिकअप से कुचलने पर हुई थी अबोध की मौत।

दुद्धी। शनिवार को सड़क दुर्घटना में अबोध के मौत से कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने अपनी मांग को पूरा होने में लेट लतीफी देखते हुए एक बार फिर फिर मंगलवार की सुबह रेनुकूट – कटौली- दुद्धी मार्ग जाम कर दिया।साढ़े 7 बजे लगा जाम पौने 10 बजे लगभग सवा दो घंटे बाद प्रशासनिक अमले द्वारा काफी मान मनौवल और तहसीलदार द्वारा मांगों को यथाशीघ्र पूरा करे जाने के लिखित आश्वाशन के बाद मार्ग से हटे तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
आज मंगवार की सुबह दर्जनों लामबंद ग्रामीणों ने आज साढ़े 7 बजे कटौली -रेनुकूट मार्ग पर बड़े बड़े पत्थर रखकर मार्ग पर बैठ गए और जाम लगा दिया जिससे मार्ग के दोनों तरफ धीरे धीरे वाहनों की कतार लगने लगी।सूचना पर मौके पर लगभग 8 बजे पहुँचे इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने ग्रामीणों को मनाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन वह नहीं माने करीब 9 बजे तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ने मौके पर पहुँचे ग्रामीणों को समझाया कि उन्होंने ब्रेकर निर्माण के लिए पीडब्ल्यू के अधिकारियों से पत्राचार किया है वहीं मुआवजे के लिए लिखा पढ़ी शासन को की गई है फिर भी ग्रामीण तत्काल मांगों पूरा किये जाने की मांग पर अड़े रहे।इसके बाद सीओ संजय वर्मा भी मौके पर पहुँच गए और ग्रामीणों को मनाने लगे ,जब ग्रामीण नहीं माने तो तहसीलदार सख्त तेवर दिखाने लगे उधर ग्रामीण भी आक्रोशित होने लगे।
जब तहसीलदार ने मांगों को पूरे किए जाने की शर्तों का लिखित पत्र ग्रामीणों को सौंपा तब जाकर ग्रामीण मौके से हटे और यातायात बहाल हो सका।
बता दे कि शनिवार की शाम को भी सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने भी जाम लगाया था।

कैप्शन: कटौली के सेमरा टोला में जाम लगाए ग्रामीणों को समझाते तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *