कभी भी हादसे का सबब बन सकता है उपकेन्द्र से सटा सूखा विशालकाय पेड़

कभी भी हादसे का सबब बन सकता है उपकेन्द्र से सटा सूखा विशालकाय पेड़
मामला स्वास्थ्य उपकेन्द्र बीडर का
अधीक्षक ने नही सुनी प्रसाविका की बात
घटना होने पर जिम्मेदार कौन होगा
जनस्वास्थ्य कल्याकारी योजनाओं का लाभ लेने जाने से कतराते हैं ग्रामीण

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

दुद्धी,सोनभद्र । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्रान्तर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र बीडर से सटा एक सूखा विशालकाय पेड़ हादसे का सबब बना हुआ है। सरकार द्वारा संचालित जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने में एक ओर जहां स्वास्थ्य कर्मी घबरा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण भी स्वाथ्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए उपकेंद्र में जाने से गुरेज कर रहे हैं।

इस संदर्भ में बीडर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात प्रसाविका (एएनएम) चंद्रकांति ने दुद्धी सीएससी अधीक्षक मनोज कुमार एक्का को पत्र लिखकर पेड़ कटवाने की मांग करना चाही तो अधीक्षक ने उसके पत्र को रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा। बहरहाल जब कोई घटना या दुर्घटना हो जाएगी तो उसके बाद विभाग के अधिकारी अपनी डफली अपना राग अलाप से नजर आएंगे। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल उक्त सूखे पेड़ को कटवाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *