एसडीएम सदर अनिल कुमार टीम के साथ पहुचें गागलहेड़ी…कोरेन्टीन सेंटर को किया जा रहा सेनेटाइज

जिला सवांददाता-मौ0 काशिफ अली (सहारनपुर/उत्तर प्रदेश)
सहारनपुर:- एसडीएम सदर अनिल कुमार लगातार लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिये हर सम्भव रात दिन प्रयास कर रहें है, उन्हें सड़कों पर किसी भी समय अपनी गाड़ी से दौड़ता देखा जा सकता है, तहसील सदर क्षेत्र में हमेसा वह भृमण करते नजर आएंगे, उनके कंधों पर इस वक्त बड़ी ज़िम्मेदारी है क्योकि तहसील सदर का एरिया क्षेत्र फल काफ़ी बड़ा है, क्षेत्र में सैकड़ों ग्राम पंचायते है, इसके साथ ही एक दो हॉटस्पॉट इलाके व कयी कॉलोनियां भी शामिल है, उनके द्वारा लॉक डाउन का पालन कड़ाई से कराने के लिये विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार मीटिंग कर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा, साथ ही कोरोना महामारी आपदा को देखते हुये कई कोरेन्टीन सेंटर बनाये जा रहे है, जनता रोड़ स्थित कोरेन्टीन सेंटर आशा मार्डन स्कूल भी उनकी जिम्मेदारी के साथ देख रेख में चल रहा है, एसडीएम सदर अनिल कुमार दल बल के साथ आज कस्बा गागलहेड़ी स्थित कोरेन्टीन सेंटर लॉर्ड

कृष्णा एकेडमी में पहुचें, वहां करीब 300 लोगो के रहने की वयस्था की जा रही है, इस लिये पूरे स्कूल को आज सेनेटाइजर किया गया,
आपकों बतादें थाना गागलहेड़ी प्रभारी भानुप्रताप सिंह लॉक डाउन को लेकर काफी गम्भीर है, अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते बैंकों से लेकर मौहल्ले, गांव गांव जाकर लॉक डाउन का पालन करा रहें है, सुबह बैंकों के बाहर लगी भीड़ को भी उचित दूरी बनवाकर सभी को लॉक डाउन का पालन करा रहें है, कोरोना वायरस महामारी आपदा से बचाव के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहें है।
लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबन्धक आदित्य यादव ने बताया कि आज एसडीएम सदर अनिल कुमार अपनी टीम के साथ स्कूल पहुचें और उन्होंने पूरे स्कूल को सेनेटाइज किया।
इस दौरान एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गागलहेड़ी भानु प्रताप सिंह, लेखपाल बाबूराम, उत्तम त्यागी, राजू त्यागी, प्रीतम सिंह व गागलहेडी प्रधान पति फरमान, दिनारपुर प्रधान राज सिंह, प्रधान अध्यापक अरविंद यादव, आजम खान, नीरज धीमान, दीपक धीमान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *