क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा तीन विद्यालयों का अधिग्रहण

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)


कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण को रोकने की लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। प्रशाशन की अन्य जिलों से मजदूरों के लाने की तैयारियों के बीच जनपद में पूर्व निर्धारित सेंटरों के अतिरिक्त लाये गए मजदूरों को क्वारेन्टाइन करने के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण विद्यालयों का चयन किया है जिनमे साफ सफाई की तथा पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ कर जिला प्रशाशन को अवगत कराने को कहा गया है।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जानकारी दिया कि गैर प्रान्तों से आये जनपद के मजदुरो की प्राप्त सूचना के क्रम में आने वाले मजदुरो को 14 दिनों तक क्वारेन्टाइन किये जाने की आवस्यकता को ध्यान रखते हुए डिजिज एक्ट 1897 की धारा (2), (3), (4) एवम उ. प्र. महामारी (Covid-19) विनियमावली, 2020 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 65 में प्रदत शाक्ततियो का प्रयोग करते हुए हरसेवानंद पब्लिक स्कूल चुर्क, केंद्रीय विद्यालय चोपन एवं राजकीय सन्तोकतार महाविद्यालय ओबरा को क्वारेन्टाइन सेंटर बनाने हेतु अधिग्रहित करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *