प्रशासन का करें सहयोग, घर में ही मनाए शब-ए-बारात : सदर

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)


सोनभद्र । शब-ए-बारात का पर्व आठ अप्रैल को है। ऐसे में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मुस्ताक अहमद खान ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर में ही त्यौहार मनाने की अपील की है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम व पुलिस के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने को प्रेरित किया है। लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी है। ऐसे में लोगों को घर पर ही फातिहा पढ़ना होगा। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का कदम उठाया है। स्वयं की सुरक्षा के लिए इसका पालन जरूरी है।

उन्होंने कहा कि “सभी भाईयों से गुजारिश है मौजूदा हालात से सभी वाकिफ है कि हमारे मुल्क के साथ-साथ सारी दुनिया में कोरोना वायरस बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आपसे अपील है कि शब-ए-बारात पर सभी भाई अपने अपने घरों में रहकर इबादत करें। अपने घरों में पांचों टाइम की नमाज पढ़े। प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मियों का साथ दें। सभी एक दूसरे से दूरी बनाए रखे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *