”कम्युनिटी किचन” के लिए ग्राम पंचायतों को भेजी गई धनराशि

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र । जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए लागू की गई लॉक डाउन की व्यवस्था मे  परिस्थितियों से निपटने के लिए जिले के ग्रामीणांचलों में निवास करने वाले कतिपय ऐसे व्यक्तियों/परिवारों,

 

 

 

 

जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है या घर में कोई कमाऊ व्यक्ति नहीं है या लॉकडाउन के दौरान मजदूरी का कार्य नहीं कर पा रहे हैं, उन जरूरतमंदों को गांव के ही बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में कम्युनिटी किचन में खाना पकवाकर समय से जरूरतमंदों के घर खाना मुहैया कराने के लिए जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास खाते से जिले की छोटी 592 ग्राम पंचायतों के मध्यान्ह भोजन समिति खातों में दस-दस हजार रूपये, मध्यम श्रेणी के 32 ग्राम पंचायतों के लिए 15-15 हजार व बड़ी 13 ग्राम पंचायतों में कम्युनिटी किचन के खर्च के लिए 20-20 हजार रूपये की धनराशि भेज दी गयी है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *