जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए की बैठक

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने वर्तमान भीषण गर्मी में आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए डीपीआरओ, लघु सिंचाई, नलकूप, सिंचाई एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

खराब एवं लिकेज़ हैंडपंप व नलकूपों की तत्काल मरम्मत कर जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। डीएम ने ग्रामीण क्षेत्र में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिला पंचायतीराज अधिकारी धनंजय जायसवाल को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनता दर्शन के दौरान एवं दूरभाष पर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में लगातार शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता एवं हैंडपंप से दूषित पेयजल निकलने की शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं।

अभी हाल ही में बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के सम्बंध में अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए थे। शुद्ध पेयजलापूर्ति समीक्षा में पाया गया कि जिला पंचायतीराज अधिकारी धनंजय जायसवाल द्वारा सही ढंग से दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बैठक के माध्यम से अपर जिलाधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में शाम या प्रातः कालीन निकलकर क्षेत्रीय जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जान निराकरण सुनिश्चित करायें।

धार्मिक स्थलों के साथ ही मलिन बस्तियों में हैंडपंप खराब नहीं रहने चाहिए। पाइप पेयजलापूर्ति में जगह जगह हो रहे लिकेज़ की समस्या को अभियान चलाकर दुरुस्त किया जाय। दूषित पानी पीने से हैज़ा, डायरिया, उल्टी, दस्त, बुखार की समस्या पैदा होती हैं।

बैठक में अवर अभियंता लघु सिंचाई अनिकेत सिंह, अधिशासी अभियंता नलकूप डीके शर्मा एवं गोविंद सिंह, नगर निगम से सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई पवन कुमार एवं पंचायतीराज अधिकारी धनंजय जायसवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *