अलीगढ़ प्रशासन ने अभियान चलाकर 68 हेक्टेयर जमीन कब्जा मुक्त कराई

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने गरीबों, किसानों व अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनों पर हुए अवैध कब्जे हटवाने को लेकर सभी तहसीलों को आदेश जारी किया था। इसी को लेकर तहसील कोल ने शनिवार को अभियान चलाकर 37 गांवो में 68 हेक्टेयर जमीन कब्जा मुक्त कराई।

बहरामपुर, मई, छाहरी, चंदौखा, आलमपुर, सवकरा माफी, खंदवार, नगला, भईवेग, भमरौला, इनायतपुर, बझेड़ा, खुर्रमपुर, सलेमपुर माफी, सारसौल, जलाली प्रथम, अमरपुर नहरा, कीरतपुर निमाना, खेड़ा बुजुर्ग, फरीदपुर, जैतपुर, भिलावली, इमलौठ, नयावास, नरेंद्र गढ़ी, मलोई, बीजलपुर, सिंकदरपुर, दिहौली, खैरुपुरा, घासीपुरा, याकूतपुर, जटपुरा, रोहिना, सिंपुर, अलीपुर, चाउपुर, लेखराजपुर, सिकंदरपुर छेरत, ढैंकुरा, विजौना बुजुर्ग व थिरामई से कब्जा हटवाया गया।

राजस्व विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। अभियान में 417 किसानों, गरीबों व अनूसचित जाति के लोगों को लाभ मिला है। 55 गांवों का सत्यापन होना था, जिसमें 37 का हुआ है।

शेष का जल्द किया जाएगा। तहसीलदार कोल डा. गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर गरीबों, किसानों व अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनों से कब्जे हटवाए जा रहे हैं।अभियान चलाकर कब्जे आगे भी हटाए जाएंगे। 68 हेक्टेयर जमीन की कीमत करीब 26 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *